इन्दौर , 1999 बैच के आइपीएस अधिकारी राकेश गुप्ता ने इन्दौर शहर के नवनियुक्त पुलिस आयुक्त के रूप में अपना पदभार ग्रहण कर लिया। राकेश गुप्ता इन्दौर के तीसरे पुलिस कमिश्नर है इसके पूर्व मकरंद देऊस्कर और हरिनारायण चारी मिश्र इन्दौर पुलिस कमिश्नर रह चुके हैं। चार्ज लेने राकेश गुप्ता आज सुबह कमिश्नर ऑफिस पहुंचे, उनके साथ पूर्व कमिश्नर मकरंद देउस्कर भी थे। मकरंद देउस्कर को प्रतिनियुक्ति पर बीएसएफ आईजी बनाया गया है। राकेश गुप्ता इसके पहले इंदौर में एसएसपी और डीआईजी भी रह चुके हैं। अब वे इंदौर पुलिस कमिश्नर का पद संभालेंगे। शहर के तीसरे पुलिस आयुक्त राकेश गुप्ता के अनुसार इन्दौर टीम में पुलिस अफसरों की कोई कमी नहीं है और वहीं थानों की संख्या कम है। यह पैट्रोलिंग के लिहाज से फायदेमंद है। ऐसे में फील्ड पर कर्मियों की संख्या बढ़ाते हुए क्राइम को कम करने का प्रयास किया जाएगा।
राकेश गुप्ता ने संभाला पुलिस कमिश्नर इन्दौर का पदभार
आपके विचार
पाठको की राय