राजधानी रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने बीती रात करीब 11 बजे झारखंड हाईकोर्ट के एडवोकेट रविशंकर मिश्रा पर फायरिंग की. वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए. एडवोकेट रविशंकर मिश्र को इलाज के लिए हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है.
क्लाइंट से मिलकर लौट रहे वकील को अपराधियों ने मारी गोली
बताया गया कि अधिवक्ता राजाहाता मुहल्ले में अपने एक क्लाइंट से मिलने के बाद रातू रोड स्थित घर लौट रहे थे, तब अपराधियों ने उन पर फायरिंग की. उन्हें एक गोली लगी. वे जमीन पर गिर पड़े.
फायरिंग की आवाज सुनकर लोग हुए इकट्ठा
वहीं फायरिंग की आवाज सुनकर लोग इकट्ठा हो गए. सूचना पाकर पुलिस भी वहां मौके पर पहुंची और घायल अधिवक्ता को हॉस्पिटल में दाखिल कराया. हमलावर कौन हैं और अधिवक्ता को गोली मारे जाने की वजह क्या है, यह फिलहाल पता नहीं चल पाया है. पुलिस छानबीन में जुटी है.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वकील को अस्पताल में कराया भर्ती
सुखदेव नगर नगर थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अपराधियों ने वकील को चूना भट्ठा के पास गोली मारी है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वकील को अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर है. सीसीटीवी के जरिए अपराधियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. मामले की जांच जारी है.