वाराणसी । पीएम मोदी अपने वाराणसी दौरे में 10 जिलों के किसानों 6 हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री मोदी इस बार करखियांव में पूर्वांचल के एक लाख किसानों से रूबरू होंगे। पिंडरा क्षेत्र के करखियांव में प्रस्तावित जनसभा में वाराणसी, जौनपुर, आजमगढ़, गाजीपुर और चंदौली के तकरीबन 50 हजार भाजपा कार्यकर्ता भी शामिल होंगे। इस बार पीएम काशी दौरे में लगभग 6 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी का काशी दौरा 21 से 24 फरवरी के बीच होने वाला है। इसके मद्देनजर प्रशासनिक अमला तैयारियों में जुटा हुआ है। प्रशासनिक अफसरों के अनुसार प्रधानमंत्री करखियांव में अमूल डेयरी प्लांट का लोकार्पण करेंगे। उससे जुड़े पूर्वांचल के 10 जिलों के किसानों को बोनस वितरित करेंगे। साथ ही अमूल डेयरी प्लांट के समीप करीब एक हजार करोड़ रुपये की परियोजना भेल के हाइड्रोजन प्लांट और वंदे भारत ट्रेन के पार्ट्स निर्माण यूनिट का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा पीएम करीब 30 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
यूपी के 10 जिलों के किसानों 6 हजार करोड़ की सौगात देंगे पीएम मोदी
आपके विचार
पाठको की राय