नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जनवरी को एक दिन के लिए बिहार के बेतिया जाएंगे। पीएम बेतिया के सुगौली में जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही बिहार में केंद्र की कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इससे पहले मोदी 13 जनवरी को बेतिया जाने वाले थे। हालांकि, अयोध्या के राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर उनके कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बीजेपी से अलग होने के बाद पीएम मोदी का लगभग डेढ़ साल बाद यह पहला बिहार दौरा होगा।
पहले कहा जा रहा था कि 13 जनवरी को मोदी बिहार के बेतिया से 2024 के लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत कर सकते हैं। पीएम चंपारण के बेतिया में रैली करेंगे। वे रमन मैदान में एक जनसभा को संबोधित करने वाले थे। फिर पीएम मोदी के झारखंड के धनबाद जाने का कार्यक्रम था।
अब 27 को बिहार जाएंगे पीएम मोदी
आपके विचार
पाठको की राय