डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा के लिए अपने दूसरे एक्ट की रिहर्सल करते समयट्यूब सेंसेशन और डांस क्रिएटर अवेज दरबार के घुटने में चोट लग गई, जिसके चलते उनके दाहिने पैर पर एमसीएल टियर ग्रेड 3 आ गया। इस वजह से वह डांसर रियलिटी शो का हिस्सा नहीं बने सकेंगे। एक परफॉर्मेंस के बाद ही डांस शो झलक दिखला जा को अलविदा कह देंगे। उन्हें फिर से डांस शुरू करने में कम से कम 2 महीने लगेंगे। अवेज ने पिछले हफ्ते रियलिटी शो के सेट पर अपने परफॉर्मेंस से झलक दिखला जा के जजों को इंप्रेंस किया। क्रिएटर ने वाइल्ड कार्ड के रूप में डांस शो में एंट्री की। उन्होंने फिल्म सिम्बा के गाने आला रे आला पर पावर-पैक परफॉर्मेंस दी और जजों से 27 का स्कोर हासिल किया। डांस इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमाने के अपने सपने की दिशा में काम करने के साथ-साथ, अवेज ने 2014 में अपनी यूट्यूब और इंस्टाग्राम जर्नी शुरू की।
अवेज के घुटने में लगी चोट, शो को कहेंगे अलविदा
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय