भोपाल । गोंडवाना पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मोनिका ने भाजपा जॉइन कर ली है। उन्हें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हाउस में दुपट्टा ओढ़ाकर सदस्यता दिलाई। इधर, भाजपा के पूर्व सांसद भगत कांग्रेस जॉइन कर सकते हैं। दूसरी ओर चर्चा है कि मालवा और निमाड़ के कुछ अन्य भाजपा नेता पार्टी से असंतुष्ट हैं। ये नेता भी एक हफ्ते के भीतर भाजपा छोडकर कांग्रेस की सदस्यता ले सकते हैं। चुनाव का समय नजदीक आने के साथ राजनेताओं के दल बदल करने का सिलसिला तेज हो गया है।छिंदवाड़ा में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के गढ़ में बीजेपी को मजबूत करने के लिए भाजपा नेताओं ने छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा से विधायक रहे मनमोहन शाह बट्टी की बेटी मोनिका शाह बट्टी को पार्टी की सदस्यता दिलाई है। भारतीय गोंडवाना पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मोनिका शाह बट्टी ने मंगलवार को बीजेपी की सदस्यता ली। सीएम हाउस में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पास छिंदवाड़ा के बीजेपी जिलाध्यक्ष बंटी साहू मोनिका को लेकर पहुंचे, जहां भाजपा के रीति-नीति से प्रभावित होकर मोनिका ने बीजेपी जॉइन की है। बताया जाता है कि मोनिका शाह बट्टी ने गोंडवाना पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है।
भूत पूर्व सांसद जा सकते हैं कांग्रेस मे
उधर, कांग्रेस में भाजपा को झटका देने की तैयारी में है। बालाघाट के पूर्व सांसद और भाजपा नेता बोध सिंह भगत कांग्रेस नेताओं के संपर्क में हैं। उन्होंने भाजपा छोड़ने की बात कही है। बुधवार को भगत प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचकर कांग्रेस की सदस्यता ले सकते हैं।