रांची । कुड़मी समाज की ओर से रेल रोको आंदोलन के तीसरे वर्जन की शुरुआत करने की घोषणा का मंगलवार से ही असर दिखना शुरू हो गया है। कुड़मी समाज के लोग झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में अनिश्चितकालीन रेल रोको आंदोलन कर रहे हैं। रेल रोको आंदोलन का असर जिन रूट में पड़ने जा रहा है, उन रास्तों में चलने वाले ट्रेनों का या तो रद्द कर दिया गया है या फिर उनके रास्ते परिवर्तित कर दिए गए हैं। आंदोलन को लेकर ट्रेनों का परिचालन कैसे होगा इसे लेकर मुख्यालय को सूचना दी गयी है।
आंदोलन स्थगित करने का किया है अनुरोध
कुड़मी आंदोलन को लेकर रेलवे अपनी तैयारी में है। झारखंड में रेलवे प्रशासन की तैयारियों की बात करें तो डीआरएम जसमीत सिंह बिंद्रा ने कहा कि उन्होंने आंदोलनकारी मोर्चा के नेताओं से मिलकर आंदोलन को स्थगित करने की है। उन्हें कहा है कि उनकी मांगें रेलवे से संबंधित नहीं है। आंदोलन से ट्रेनें प्रभावित होंगी और हजारों लोगों को इससे असुविधा होगी। ट्रेन से मरीज, परीक्षार्थी, नौकरीपेशा, व्यवसायी सहित अन्य यात्री यात्रा करते हैं. उन्हें काफी परेशानी होगी।
रेलवे की क्या है तैयारियां
आंदोलन को देखते हुए रेलवे ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। जिन-जिन स्टेशनों पर आंदोलन की संभावना है वहां आरपीएफ द्वारा विशेष सुरक्षा बल की तैयारी की गयी है। कैंप बना कर जवानों को तैनात किया जायेगा। डीआरएम ने कहा कि जिला प्रशासन से भी संपर्क कर आंदोलन के बाबत सहयोग मांगा गया है। परिचालन की बात करें तो रांची-लोहरदगा व रांची-बीआईटी सांकी लाइन होते हुए ट्रेन चलाने को लेकर प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा है।
ये ट्रेनें आज रहेंगी रद्द
ट्रेन संख्या 02832 भुवनेश्वर - धनबाद एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 07052 रक्सौल - सिकंदराबाद एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 12876 आनंदविहार - पुरी एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 13404 भागलपुर - रांची एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 15028 गोरखपुर - हटिया एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 15662 कामाख्या - रांची एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 18615 हावड़ा - हटिया एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 18616 हटिया - हावड़ा एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 17007 सिकंदराबाद- दरभंगा एक्सप्रेस
परिवर्तित मार्ग से चलेंगी ये ट्रेने
ट्रेन संख्या 12874 आनंदविहार-हटिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टोरी-लोहरदगा-रांची होकर चलेगी
ट्रेन सं 12878 नई दिल्ली-रांची गरीब रथ परिवर्तित मार्ग सोन नगर- गढ़वा रोड-टोरी-लोहरदगा-रांची होकर चलेगी
ट्रेन सं 18612 बनारस-रांची एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सोन नगर-गढ़वा रोड-टोरी-लोहरदगा-रांची होकर चलेगी
ट्रेन सं 18623 इस्लामपुर-हटिया ट्रेन परिवर्तित मार्ग टोरी- रांची होकर चलेगी
ट्रेन सं 22824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोमो-आद्रा-मेदिनीपुर-हिजली-भद्रक होकर चलेगी
ट्रेन संख्या 13351 धनबाद-अल्लापुझा परिवर्तित मार्ग टोरी-रांची होकर चलेगी
ट्रेन सं 13352 अल्लापुझा-धनबाद परिवर्तित मार्ग रांची-टोरी होकर चलेगी
यहां रेल की पटरियां होंगी प्रभावित
झारखंड : घाघरा, नीमडीह, गोमो और मुरी
पश्चिम बंगाल : कुस्तौर और खेमाशुली
ओडिशा : हरिचंदनपुर, जराइकेला और धनपुर