इंदौर । भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रमोद टंडन ने सोमवार को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। उनके साथ भाजपा के पुराने कार्यकर्ता और धाकड़ समाज के नेता दिनेश मल्हार ने भी इस्तीफा दे दिया है। टंडन 23 सितंबर को इंदौर के गांधी भवन में कमल नाथ की मौजूदगी में फिर से कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे। टंडन ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थक माने जाते हैं। वे पूर्व में कांग्रेस शहर अध्यक्ष भी रह चुके हैं। सिंधिया के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आने के बाद टंडन भी भाजपा में आ गए थे। टंडन ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा को अपना इस्तीफा भेजा है। टंडन के साथ इस्तीफा देने वाले मल्हार राऊ क्षेत्र के पुराने कार्यकर्ता हैं। पिछले दिनों भाजपा की पहली सूची जारी होने के बाद से ही कुछ सिंधिया समर्थकों के भाजपा छोड़ने की चर्चा चल रही थी। मल्हार के बारे में बताया जाता है कि निगम चुनाव में भी एनवक्त पर उनका टिकट कट गया था। इसके बाद से ही वे नाराज थे।
टंडन ने कहा- प्रदेश में कमल नाथ की सरकार बनेगी
शाम को टंडन ने कहा कि मैंने कमल नाथ की ईमानदारी, प्रदेश की जनता के प्रति उनकी कर्तव्य निष्ठा और कथनी व करनी में जो समानता देखी है, उससे प्रभावित होकर फिर से कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहा हूं। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में प्रदेश में कमल नाथ के नेतृत्व में सरकार बनेगी।