जयपुर । राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा कनिष्ठ भू-भौतिकविद् (भू-जल विभाग) संवीक्षा परीक्षा-2022 के पदों हेतु साक्षात्कार का आयोजन 27 सितंबर 2023 को किया जाएगा। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। आयोग सचिव ने बताया कि साक्षात्कार के समय अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण-पत्र मय फोटो प्रति साथ अवश्य लाएं अन्यथा साक्षात्कार से वंचित कर दिया जाएगा।
अभ्यर्थियों के साक्षात्कार -पत्र आयोग की वेबसाइट पर यथा-समय अपलोड कर दिए जाएंगे। सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2023 —अधिस्नातक योग्यता संबंधी असत्य तथ्यों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के विरुद्ध की जा रही है कार्यवाही सहायक आचार्य कॉलेज शिक्षा विभाग प्रतियोगी परीक्षा-2023 में अधिस्नातक योग्यता संबंधी भ्रामक तथ्यों के आधार पर असत्य आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के विरुद्ध राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा विधि सम्मत कार्यवाही की जा रही है।आयोग सचिव ने बताया कि इस परीक्षा के आवेदन पत्रों की जांच के दौरान यह संज्ञान में आया कि कुल 2 लाख 1 हजार 136 आवेदकों में से 297 आवेदकों द्वारा चार व इससे अधिक विषयों में स्वयं को अधिस्नातक अंकित करते हुए स्वघोषणा कर ऑनलाइन आवेदन किया गया है। इनमें से 54 आवेदकों द्वारा 5 से अधिक विषयों में स्वयं को अधिस्नातक बताते हुए आवेदन किया है। 5 अभ्यर्थियों द्वारा 26 से अधिक विषयों एवं 2 अभ्यर्थियों द्वारा समस्त 48 विषयों में स्वयं को अधिस्नातक अंकित कर आवेदन किया गया। समस्त 48 विषयों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों से आवेदन में दिए गए मोबाइल नंबर पर वार्ता करने पर ज्ञात हुआ कि अधिस्नातक योग्यता के संबंध में उनके द्वारा भरे गए तथ्य पूर्णतया असत्य है। इस प्रकार के असत्य आवेदनों के कारण परीक्षा आयोजन में गंभीर बाधा उत्पन्न होकर परीक्षा तिथि निर्धारण में विलंब होता है।
भू-जल विभाग संवीक्षा परीक्षा साक्षात्कार 27 से
आपके विचार
पाठको की राय