अयोध्या । अयोध्या जनपद में एक युवक की हत्या कर उसके शव को ठिकाने लगाने की कोशिश नाकाम हो गई। खंडासा थाना क्षेत्र के घटौली गांव स्थित स्पीड ब्रेकर पर अनियंत्रित होकर बाइक सवार समेत शव के साथ गिर गया। इसके बाद जब ग्रामीणों ने दौड़ाया तो दोनों हत्यारे भाग गये। पॉलिथीन में बंधा युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। युवक की पहचान मो. शाकिब के रूप में हुई है। मोहम्मद शाकिब की पत्नी की मृत्यु पहले ही हो चुकी है और वह सारी संपत्ति बेचकर कोतवाली रुदौली क्षेत्र के भेलसर में रहता था। जिस बाइक को उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए प्रयुक्त की गई वह मृतक के नाम पर थी। मो शाकिब की हत्या कर हत्यारे बाइक से शव को ठिकाने लगाने की फिराक में थे, लेकिन सड़क के ब्रेकर पर बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई।
बाइक सवार हत्यारे ग्रामीणों के दौड़ने पर बाइक व शव छोड़ मौके से भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही मिल्कीपुर सर्कल के तीनों थानों खंडासा कुमारगंज और इनायत नगर से भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई और पॉलिथीन में बंधे युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शनिवार तड़के करीब 3:30 बजे हीरो स्प्लेंडर सुपर बाइक से पॉलिथीन में बांधकर 35 वर्षीय युवक का शव लेकर दो व्यक्ति कहीं ठिकाने लगाने की फिराक में जा रहे थे। स्पीड ब्रेकर पर पहुंचे ही थे कि अनियंत्रित होकर बाइक सड़क के किनारे पड़े गिट्टी और मिट्टी के ढेर से जा टकराए जिसके कारण वह गिर गए। आवाज सुनकर चौराहे और गांव के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने पहले दोनों युवकों को उठाना चाहा कि इतने में पॉलिथीन से बाहर हाथ निकला देख लोगों ने गुहार लगा दी। माजरा भांप दोनों युवक मौके से भाग गये। ग्रामीणों ने पॉलिथीन खोलकर देखा तो उसमें युवक के बिस्तर समेत लहूलुहान शव बंधा था।
हत्या कर शव को बाइक से ले जा रहे हत्यारे, स्पीड ब्रेकर पर शव के साथ गिरा
आपके विचार
पाठको की राय