उदयपुर । उदयपुर झीलों की नगरी में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला बर्ड फेस्टिवल 11 जनवरी 2024 से 14 जनवरी 2024 तक आयोजित किया जाएगा। यह निर्णय चेटक सर्किल स्थित वन भवन परिसर में मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव उदयपुर आर. के. जैन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया। बैठक में समस्त संबंधित विभागीय अधिकारियों को फेस्टिवल के सफल आयोजन के लिए तैयारियां करने के निर्देश दिए गए।
सीसीएफ जैन ने बताया कि प्रथम दिन बर्ड रेस का आयोजन होगा जिसमें 6 टीमां के ग्रुप लीडर का भी चयन किया गया। टीमों के अतिरिक्त यदि कोई बर्डर अपनी टीम बनाकर स्वयं के साधन से बर्ड रेस में भाग लेना चाहे तो उसे भी सम्मिलित किया जाएगा। बर्ड फेस्टिवल में अधिक से अधिक विद्यालयों की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं प्राचार्यगणों के साथ एक बैठक का आयोजन होगा। उद्घाटन समारोह में आकर्षण एवं जन चेतना की दृष्टि से विधिवत स्टॉल्स लगाई जाएगी जिससे विद्यार्थियों को प्रकृति संरक्षण हेतु प्रोत्साहित किया जा सकेगा। बर्ड फेस्टिवल को व्यापक रूप देने के क्रम में उदयपुर संभाग के विश्वविद्यालय, स्वयंसेवी संस्थाओं, टूरिज्म सेक्टर की भी भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
उदयपुर बर्ड फेस्टिवल 11 जनवरी से 14 जनवरी 2024 तक
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय