दतिया । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सेवढ़ा के लिए सौगात की झड़ी लगा दी। शिवराज सिंह ने लाडली बहना कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सेवढ़ा के लिए सीएम राइज स्कूल इसी साल बनाने की घोषणा की। रतनगढ़ माता पर अद्भुत लोक, बस स्टैंड, नपा भवन कार्यालय एवं नगर विकास के लिए पांच करोड़ ओर रतनगढ़ माता मन्दिर पर चल रहे विकास के लिए अतिरिक्त पांच करोड़ की राशि की घोषणा की है। जिससे पूरा सभा स्थल शिवराज सिंह चौहान के जयकारों से गूंज उठा।
वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीच में सवा साल की कांग्रेस की सरकार रही थीं। कांग्रेस की सरकार ने मेरी सभी योजनाओं को बंद कर दिया था, तीर्थ योजना बंद कर दी। जच्चा बच्चा के चार हजार रुपये बंद कर दिए। ऐसी कई योजनाएं जो जनता से जुड़ी थी, वो सब बंद कर दी थी। अब भाजपा की सरकार में जनता सभी योजनाओं का लाभ ले रही है। सेवढ़ा में पहले न सड़क थी, न बिजली। अब सब मिल रहा है।