एक लाख रुपये के इनामी सहित चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया। नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत 19 अगस्त को डीआरजी का बल अरनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नहाड़ी, छोटेहिड़मा, गुमोडी एवं पोरोंककाड़ी के जंगल पहाड़ी की ओर सर्च अभियान पर निकला था।
वहीं 21 अगस्त को ग्राम नहाड़ी व छोटेहिड़मा के बीच जंगल पहाड़ी में पुलिस पार्टी को देखकर चार संदिग्ध भागने लगे, जिसे पुलिस पार्टी ने घेराबंदी कर पकड़ा।
पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम नंदा उर्फ लोद्दे मुचाकी पिता जोगा मुचाकी (35) डीएकेएमएस अध्यक्ष, चुला उर्फ कलमू हेमला (35) सीएनएम सदस्य, पांडू मुचाकी (22) सीएनएम सदस्य, कुमारी हुंगी माड़वी (24) सभी निवासी पोर्रोहिडमा थाना जगरगुंडा जिला सुकमा ककाड़ी पंचायत सीएनएम सदस्य के पद पर कार्य करना बताया।
इनके कब्जे से काला रंग का पिट्टू बैग, लाल रंग का नक्सल झंडा, पाम्प्लेट, नक्सली साहित्य, ढपली, बैनर कपड़ा, घुंघरू हाथ में बांधने वाला एवं सीएनएम पार्टी का ड्रेस हरा रंग का, पैर में बांधने वाला घुंघरू, लाल रंग का रिबन बरामद किया गया। नंदा उर्फ लोद्दे मुचाकी पर एक लाख का इनाम घोषित था। पकड़े गए चारो नक्सलियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेजा गया।