भोपाल । जनशताब्दी व अमरकंटक एक्सप्रेस समेत अप-डाउन की 10 ट्रेनें बुधवार से 28 अगस्त तक अलग-अलग तारीखों में निरस्त रहेंगी। इन ट्रेनों को पवारखेड़ा व जुझारपुर केबिन फ्लाईओवर के काम के चलते निरस्त किया है।इनमें ट्रेन 19343 इंदौर-सिवनी पंचवेली, 19344 छिंदवाड़ा-इंदौर पंचवेली, ट्रेन 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक, ट्रेन 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक, ट्रेन 01665 रानी कमलापति-अगरतला साप्ताहिक विशेष, ट्रेन 01666 अगरतला-रानी कमलापति साप्ताहिक विशेष समेत अन्य एक्सप्रेस ट्रेनें भी निरस्त रहेंगी।इसके अलावा साेमनाथ एक्सप्रेस भी अलग-अलग तारीखों में कुछ स्टेशनों के बीच बदले हुए मार्ग से चलेगी। रेलवे ने उक्त ट्रेनों में सफर करने के लिए टिकट बुक करा चुके यात्रियों को मैसेज कर सूचना दे दी है।
जनशताब्दी समेत 10 ट्रेनें आज से 28 अगस्त तक रहेंगी कैंसिल
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय