मुंबई । लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एलआईसी) ने हाल ही में लिस्ट हुई जियो फाइनेंशियल सर्विस में 6.66 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली है। एलआईसी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कंपनी के 19 जुलाई, 2023 के नोटिस के अनुसार हिस्सेदारी खरीदने की लागत रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की डीमर्जर से पहले की लागत का 4.68 प्रतिशत थी। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की अलग हुई फाइनेंशियल सर्विस कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, प्रमोटर समूह (अंबानी परिवार) के पास कंपनी में 46 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
बता दें कि जियो फाइनेंशियल सर्विस स्टॉक मार्केट में सोमवार को लिस्ट हो गई और सूचीबद्ध होने के दो दिन के अंदर कंपनी का शेयर 10 प्रतिशत तक लुढ़क गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 262 रुपये पर सूचीबद्ध होने के साथ कारोबार के अंत तक 248.90 रुपये पर किया। इंडेक्स फंड्स में बिकवाली दबाव के कारण जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर 5 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। कंपनी के शेयरों में गिरावट का सिलसिला लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा और मंगलवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर इसका स्टॉक 235.45 रुपये पर लोअर सर्किट में फंस गया। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (जेएफएसएल) का शेयर सोमवार को बाजारों में सूचीबद्ध किया गया था। वित्तीय सेवा कंपनी का बाजार पूंजीकरण 1.60 लाख करोड़ रुपये के करीब रहा।
जियो फाइनेंशियल सर्विस में एलआईसी ने खरीदी 6.6 प्रतिशत की हिस्सेदारी
आपके विचार
पाठको की राय