जयपुर ।कांग्रेस पार्टी ने उम्मीदवार चयन प्रक्रिया के लिए जिलेवार 25 सदस्यों को प्रभारी नियुक्त किया है। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने आदेश जारी किए है।

ये नाम तय करेंगे कांग्रेस के विधानसभा चुनाव प्रत्याशी

जितेंद्र सिंह और शाले मोहम्मद को जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण, रघुवीर मीणा और हरीश चौधरी को बीकानेर शहर, बीकानेर ग्रामीण और टोंक, मोहन प्रकाश और रामेश्वर डूडी को अलवर और झुंझुनूं,  प्रमोद जैन भाया और शकुंतला रावत को सिरोही, जालौर, पाली और प्रतापगढ़, महेंद्रजीत सिंह मालवीय और रामलाल जाट को जैसलमेर, बाड़मेर ,जोधपुर शहर, उत्तर-दक्षिण और जोधपुर ग्रामीण, रमेश चंद मीणा और रघु शर्मा बारां, झालावाड़ और सवाई माधोपुर, उदयलाल आंजना को राजसमंद, प्रताप सिंह खाचरियावास और धीरज गुर्जर को धौलपुर ,करौली, भरतपुर और दौसा,  लालचंद कटारिया और ममता भूपेश को अजमेर शहर, अजमेर ग्रामीण और भीलवाड़ा,  भजन लाल जाटव और मुरारी लाल मीणा को उदयपुर शहर, उदयपुर ग्रामीण बांसवाड़ा, डूंगरपुर, गोविंद राम मेघवाल और ज़ुबैर खान को कोटा शहर, कोटा ग्रामीण, बूंदी, चित्तौड़गढ़, अशोक चांदना और सुखराम विश्नोई को गंगानगर, हनुमानगढ़ और सीकर, राजेंद्र यादव और नीरज डांगी को नागौर और चूरू का प्रभारी नियुक्त किया गया है