छिंदवाड़ा में अगले महीने की 5 से 9 सितंबर तक प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा आयोजित होगी। यह जानकारी पंडित प्रदीप मिश्रा ने खुद अपनी शिव पुराण कथा में दी है, वहीं सांसद नकुलनाथ ने भी एक निजी चैनल के कार्यक्रम में चर्चा करते हुए बताया कि वह हनुमान भक्त के अलावा शिव भक्त भी हैं। आगामी 5 से 9 सितंबर तक पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा छिंदवाड़ा में आयोजित कराएंगे।
गौरतलब है कि पिछले दिनों पूर्व सीएम कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में बागेश्वर सरकार धीरेंद्र शास्त्री की कथा आयोजित कराई थी, इसी दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा भी छिंदवाड़ा में फाइनल हो गई थी, वहीं अब इसकी डेट आ गई है, जिसके बाद एक बार फिर से कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है।