कानपुर लखनऊ हाईवे पर कांवरियों से भरा लोडर सोमवार देर रात करीब 11:45 बजे अनियंत्रित हो डिवाइडर से टकराकर पलट गया। हादसे में कन्नौज जिला के 30 कावड़िये घायल हो गए। चीख पुकार के बीच स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी नवाबगंज में भर्ती कराया।
काफी देर तक घायल जमीन पर पड़ी तड़पते रहे। इसके बाद इलाज शुरू हुआ। कन्नौज जिला से करीब 30 कावड़िये लोडर में कावड़ लेकर बाराबंकी लोधेश्वर मंदिर दर्शन करने गए थे। देर रात सभी लोडर में लगे साउंड में बज रहे भोले के भक्ति गीत सुनते हुए घर लौट रहे थे। हाईवे पर सोहरामऊ क्षेत्र के भल्लाफार्म के पास चालक को झपकी आने से अचानक लोडर डिवाइडर से टकराकर पलट गया। बैठे श्रद्धालु घायल हो गए।
चीख-पुकार के बीच सड़क से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। 10 मिनट के अंतराल में पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस व जीप से घायलों नवाबगंज सीएचसी पहुंचाया। इस दौरान हाइवे पर जाम के हालात बन गए। क्रेन की मदद से लोडर को किनारे करा पुलिस ने आवागमन शुरू कराया।
यह हुए घायल
घायलों में कन्नौज के ग्राम बारापुर थाना ठठिया निवासी सरिता देवी, रामचंद्र, कमल किशोर, आरती देवी, रेखा देवी, सतीश, पूनम, नरेंद्र कुमार सुनील, सुषमा, पूनम, अरुण कुमार, प्रमोद कुमार, राकेश कुमार, किशन कांत, सुमित कुमार, नरेश कुमार,आदित्य रामचंद्र, आशीष, कमल किशोर समेत अन्य शामिल हैं।