नई दिल्ली : दिल्ली में चल रहे इंडियन ब्राइडल फैशन वीक में मॉडल-ऐक्ट्रेस नरगिस फाखरी के कपड़ों ने उन्हें रैंप पर धोखा दे दिया। उनके गाउन में लगा चीरा थोड़ा और बड़ा हो गया और नरगिस के लिए मुश्किल हो गई।
'रॉकस्टार' फिल्म से चर्चित हुई 34 वर्षीय नरगिस जूलरी ब्रैंड अजवा की शो स्टॉपर थीं। निखिल थांपी द्वारा डिजाइन किए गए काले रंग के गाउन में वह रैंप पर उतरीं, लेकिन लौटते समय एक मॉडल ने उनके ड्रेस पर पांव रख दिया और यह घटना हो गई।





