सूरत । देशभर में अब बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री किसी न किसी रूप में चर्चा में बने हुए हैं। कभी बयानों को लेकर तो कभी धर्म एवं भविष्यवाणी को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। अब बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री गुजरात के दौरे पर हैं। इस बीच सूरत में दिव्य दरबार चला रहे बाबा ने एक विवादित बयान दे दिया। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि गुजरात के लोगों को एकजुट होना चाहिए और हिंदू धर्म का प्रसार करना चाहिए। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि अगर गुजरात के लोग एकजुट हो जाएं तो वो भारत ही क्या पाकिस्तान को भी हिंदू राष्ट्र बनवा देंगे। उन्होंने कहा कि हम भारत को तो हिंदू राष्ट्र बनवाना ही चाहते हैं और इसमें गुजरात के लोगों को मदद करनी होगी।
धीरेंद्र शास्त्री ने अपने दरबार में कहा कि गुजरात के पागलों, एक बात हमेशा याद रखना कि यहां हम यहां कोई धन या सम्मान लेने नहीं आए हैं, हम तुम्हें हनुमान देने आए हैं। इस दिव्य दरबार में लगभग 1 लाख लोगों के उपस्थित होने की बात कही जा रही है। उल्लेखनीय है कि इसी स्थान पर प्रमुख स्वामी की जन्म शताब्दी महोत्सव का आयोजन किया गया था। इससे पहले चाणक्यपुरी के सेक्टर-6 स्थित शक्ति मैदान में 20-30 मई को बाबा बागेश्वर का दिव्य दरबार आयोजित होना था, लेकिन शक्ति मैदान में सिर्फ 8 से 10 हजार लोगों के आने की क्षमता है। बाबा बागेश्वर के दिव्य दरबार के लिए 80 फीट लंबा और 40 फीट चौड़ा मंच बनाया गया है। कल भी बाबा बागेश्वर के दरबार में 1000 स्वयंसेवक और 500 पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। इसके अलावा 500 बाउंसर भी तैनात रहेंगे।