Saturday, 24 January 2026

जीएसटी के बाद से उजाला योजना के उपकरणों की कीमतों में हुआ संशोधन


 
भोपाल। प्रदेश के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव तथा ऊर्जा विकास निगम के एमडी मनु श्रीवास्तव ने भारत सरकार की उजाला योजना के अंतर्गत बेचे जाने वाले ऊर्जा दक्ष उपकरणों की कीमतों में वस्तु एवं सेवा कर के चलते संशोधन किया है।
उपभोक्ताओं को अब 9 वाट के एलईडी बल्ब 70 रुपए, 20 वाट की एलईडी ट्यूबलाइट 220 रुपए और 50 वाट के बीईई 5- स्टार रेटिंग प्राप्त ऊर्जा दक्ष पंखे भारत रुपए की कीमत पर एक मुक्त भुगतान के आधार पर खरीद सकते हैं।
पाठको की राय