नई दिल्ली: रामदेव के पतंजलि उत्पादों के खिलाफ तमिलनाडु के एक मुस्लिम ऑर्गेनाइजेशन ने फतवा जारी किया है। फतवा मंगलवार को जारी किया गया है। फतवे में मुसलमानों को पतंजलि के उत्पादों को इस्तेमाल करने से मना किया गया है। फतवे में कहा गया है कि पतंजलि के उत्पादों को बनाने में गोमूत्र का इस्तेमाल हो रहा है और गोमूत्र को इस्लाम में हराम माना जाता है।

यह फतवा तमिलनाडु तौहीद जमात (टीएनटीजे) ने जारी किया है। फतवा  पतंजलि के कॉस्मेटिक्स, मेडिसिन और कई फूड प्रोडक्ट्स के खिलाफ जारी किया गया है।