
जयपुर । पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने शासन सचिवालय के मंत्रायल भवन में आयोजित विभागीय स्टीयरिंग कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा है कि राजस्थान में पर्यटन विकास की असीम संभावनाएं हैं और विभाग इसकी बेहतर ब्राण्डिंग व मार्केटिंग पर फोकस कर रहा है। इस दौरान पर्यटन मंत्री ने समिति के सदस्यों और अधिकारियों के साथ प्रस्तावित मीडिया प्लान और पर्यटन विकास कोष से व्यय के संबंध में प्रस्तावित कार्य योजना पर विस्तार से चर्चा की । साथ ही जी-20 समिट की मेजबानी और लोक कला उत्सव के आयोजन की रूपरेखा पर भी विचार किया।
इस अवसर पर राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ ने कहा कि 15 जनवरी 2023 से लोककला उत्सव का दिव्य और भव्य आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान में पहली बार खेलों की तर्ज पर कलाकारों के लिए भी ओलंपिक आयोजित किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और लोक कलाकार भाग लेंगे।बैठक में पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती गायत्री राठौड़, आरटीडीसी प्रबंध निदेशक विजय पाल सिंह, पर्यटन विभाग की निदेशक डॉ. रश्मि शर्मा एवं निदेशक, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग पुरुषोत्तम शर्मा सहित अन्य विभागीय उच्च अधिकारी भी उपस्थित थे।