जयपुर । उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री एवं सीकर जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती शुकन्तला रावत ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं की प्रगति एवं बजट घोषणा के संबंध में समीक्षा बैठक ली। प्रभारी मंत्री श्रीमती रावत ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिये कि सीकर जिले की जितने भी सड़कों के निर्माण कार्य स्वीकृत हैं, उनको शीघ्र ही शुरू करवाकर एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करें। 
उन्होंने कहा कि हर्ष पर्वत पर सड़कों के लिए 268 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत की गई है, जिसका कार्य पूर्ण करवाएं ताकि वहां जाने वाले पर्यटकों को लाभ मिल सकें। प्रभारी मंत्री ने बजट घोषणा की विभागवार चर्चा करते हुए विद्युत विभाग के अधिकारियों को किसानों के कृषि, घरेलू, सामान्य विद्युत कनेक्शन शीघ्र जारी करने तथा किसानों को विद्युत आपूर्ति नियमित रूप करने के निर्देश दिये। उन्होंने नवलगढ रोड़, फतेहपुर रोड,जयपुर रोड़ की क्षतिग्रत सड़कों का निर्माण कार्य शुरू नहीं करने वाले ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश दियेे।सीकर जिला प्रभारी मंत्री श्रीमती रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि राज्य सरकार की योजनाओं की क्रियान्विति के लिए ब्लॉक स्तर पर उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी कार्यों की मॉनिटरिंग करें। उन्होंने जिले में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का प्रचार - प्रसार करनेें तथा पंजीयन की संख्या बढ़ाने के साथ ही जो परिवार इस योजना से नहीं जुड़े है, उन्हें इस योजना से जुड़वाने के निर्देश दिये। प्रभारी मंत्री श्रीमती रावत ने जिले में गौशालाओं के खोलने के संबंध में निर्देशित किया कि फतेहपुर, रामगढ़ शेखावाटी में जो गौशाला संचालक राज्य सरकार के नोमर्स के अनुसार खोलना चाहती है, उन्हें आमंत्रित कर गौशाला खुलवाने की कार्यवाही की जाए।