
जयपुर । अजय माकन के प्रदेश प्रभारी के पद से इस्तीफा देने की सूचना पर राजस्थान में सियासी हलचल बढ़ गई है। चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने माकन के इस्तीफे पर कहा कि नोटिस मिले नेताओं पर कोई एक्शन नहीं होने से आहत माकन ने यह फैसला किया है। माकन के राजस्थान प्रभारी पद छोडऩे पर पायलट कैंप के विधायक वेद सोलंकी ने रोष व्यक्त किया है।
सोलंकी ने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि जिस तरह से अजय माकन ने राजस्थान में बेहतर काम करते हुए सभी लोगों को समायोजित किया था। माकन काम भी बेहतर करते थे और कार्यकर्ताओं की सुनते भी थे। यही कारण था कि राजस्थान में 3 हजार लोगों का समयोजित भी किया गया। माकन से राजस्थान कांग्रेस कार्यकर्ताओं को नई उम्मीद थी कि वह कार्यकर्ताओं के लिए काम कर रहे है।