अजमेर | नागौर के पांचौड़ी थाना पुलिस ने एक दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया था। आरोपी पर पीड़िता का वीडियो वायरल करने का भी आरोप था। पांचौड़ी थाना पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से नागौर की पॉक्सो कोर्ट ने आरोपी को 20 साल की कठोर सजा सुनाई है। इसके अलावा 1 लाख 30 हजार के अर्थदंड से दंडित किया है।परिवादी ने पंचौरी थाने में 5 फरवरी 2021 को रिपोर्ट दी थी। उस रिपोर्ट में बताया कि उसकी बेटी लकड़ी लाने के लिए सड़क के पास गई हुई थी। इसी दौरान आरोपी पुरखाराम जीप लेकर आया और नाबालिग को उसके साथ चलने के लिए बोला था लेकिन लड़की ने मना कर दिया। इस पर आरोपी ने जबरदस्ती नाबालिग लड़की को गाड़ी में डाल लिया और सुनसान जगह पर ले जाकर दुष्कर्म किया। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने दो दिन पहले आरोपी को गिरफ्तार कर पॉक्सो कोर्ट में पेश किया। जिसके बाद कोर्ट ने आरोपी को 20 साल की कठोर कारावास और आर्थिक दंड से दंडित किया है।