
बिहार: भागलपुर में 7 वर्षीय मासूम बच्ची को एक युवक चॉकलेट का लालच देकर उठा कर ले जा रहा था। लेकिन पुलिस की गाड़ी देख युवक बच्ची को छोड़कर फरार हो गया। बच्ची ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि मैं अपनी दोस्त के साथ खेल रही थी। एक भैया आए बोले चलो चॉकलेट खरीद देते हैं। फिर मुझे दो डेरी मिल्क दिलवाया और हवाई अड्डे वाली फील्ड में ले जा रहे थे। फिर अचानक छोड़ कर भाग गए। मैं रोने लगी तो एक टोटो वाले अंकल ने पुलिस अंकल के पास पहुंचा दिया।
दरअसल, घटना शहर के हवाईअड्डा के पास की है। जहां 7 वर्षीय बच्ची अपने फूफा के यहां रहकर पढ़ाई करती थी। बच्ची सुबह सुबह अपनी दोस्त के साथ खेल रही थी। इसी का फायदा उठा कर युवक बच्ची को चुराने के इरादे से बहला फुसला कर ले जा रहा था। लेकिन पुलिस की गाड़ी देख रास्ते में ही छोड़ कर ले गया। बच्ची खुद को अकेली पाकर रोने लगी। बच्ची को रोता देख एक टोटो ड्राइवर ने अपने साथ लेकर तिलकामांझी थाने को सुपर कर दिया। इसके बाद तिलकामांझी थाने ने बच्ची से पूछताछ कर उसके परिजन को फोन लगाया। सूचना मिलने के तुरंत बाद बच्ची के फूफा पहुंचे। लेकिन थाने ने बच्ची के मां और पिता के आने के बाद ही बच्ची को जाने दिया।