बिहार के वैशाली जिले में उफान पर चल रही गंडक में 2 युवकों की डूबने से मौत हो गई। जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के जफराबाद घाट पर दोनों युवक अंतिम संस्कार के लिए गए हुए थे। जानकारी के मुताबिक तिरहुत तटबंध से 100 मीटर दूर गंडक में उभरे टीले पर पहले नाव से लाश को ले जाया गया था। उसके बाद अंतिम संस्कार के लिए आये परिजनों को किनारे से टापू पर पहुंचाया जा रहा था। छोटी नाव में एक बार में 13 लोगों को लेकर जा रहे थे। ओवरलोडेड नाव के पलटने से दोनों युवकों की डूबकर मौत हो गई।

एसडीआरएफ की टीम की मदद से दोनों युवकों की लाश को बाहर निकाला गया। स्थानीयों ने बताया कि नाव ओवरलोड होने के चलते पलट गई। नाव पर सवार अन्य लोग जो तैरना जानते थे बच गए लेकिन दोनों युवक उफान पर चल रही गंडक में समा गए।

एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची लालगंज थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने घटना की पुष्टि की। एसडीआरएफ की टीम ने गांव और क्षेत्र के लोगों को नदी किनारे जाने और नाव में सवार होने को लेकर सचेत किया है।