 
								
	नई दिल्ली : दिल्ली सरकार लोगों के बकाया बिजली बिल माफ करने जा रही है. पुराने बकाया बिल जमा करने पर लोगों को 80 फीसदी तक की छूट दी जाएगी. वहीं झुग्गी वालों के बकाया बिलों का निपटारा 250 रुपए प्रति माह की दर से कर दिया जाएगा.
	
	जल्द होगी घोषणा
	ऊर्जा मंत्री सत्येंदर जैन ने केजरीवाल को रविवार को इसकी जानकारी दी. सरकार ने इसके लिए ऑर्डर पास कर दिए गए हैं. अब इसकी आधिकारिक घोषणा भी जल्द की जाएगी.
	
	चोरी के मामले भी होंगे खत्म
	दिल्ली सरकार ने चोरी के मामले खत्म करने की योजना भी बनाई है. इसके लिए बकाया बिल भरने पर देरी से लगने वाला सरचार्ज और पेनल्टी पूरी तरह से माफ करने को कहा है.






