बांधवगढ टाइगर रिजर्व के मानपुर बफर परिक्षेत्र में दुर्लभ वन्य जीव गोह का शिकार करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं। आरोपी वन्य जीव का शिकार कर तेल निकालने की फिराक में थे, लेकिन शिकार के पहले ही मुखबिर की सूचना पर पार्क प्रबंधन ने घेराबंदी कर की आरोपियों को पकड़ लिया।उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मानपुर बफर परिक्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर पार्क प्रबंधन ने छापामार कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। पकड़े गए आरोपियों में संतु बैगा सहित एक अन्य शामिल है।
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में गोह का शिकार करते दो आरोपी गिरफ्तार
आपके विचार
पाठको की राय