बिहार के भागलपुर जिले में एक युवक की महज 500 रुपये के लिए दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक ने किसी शख्स को ऑनलाइन गेम खेलने के लिए 500 रुपये उधार दिए थे। बुधवार को जब उसने पैसे लौटाने को कहा तो तीन लोगों ने उसे गोली मारकर घायल कर दिया। गंभीर युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। इस वारदात से मृतक के परिजन गुस्से में हैं।बबरगंज थाना क्षेत्र के अलीगंज महेशपुर के रहने वाले युवक सागर की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात बुधवार दोपहर लगभग 12 बजे की है। गोली लगने के बाद गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए मायागंज लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।