
भोपाल । राजधानी के चांदबड़ इलाके में स्थित विद्युत ट्रांसफार्मर स्टेशन में बुधवार सुबह अचानक आग लग गई। सूचना मिलने पर फतेहगढ़, छोला, गोविंदपुरा और पुल बोगदा पर स्थित फायर स्टेशनोंं से तुरंत गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया। दमकल की 08 गाड़ियां घटनास्थल पर आग बुझाने के प्रयासों में जुटी हैं। जिस जगह आग लगी, वह सघन इलाका है। संकरी गलियों की वजह से दमकल की गाड़ियों को घटनास्थल तक पहुंचने में मुश्किल आई। बताया जाता है कि आग सुबह तकरीबन साढ़े नौ बजे लगी और दो घंटे बाद भी इस पर काबू नहीं पाया जा सका था। जानकारी लगने पर मंत्री विश्वास सारंग भी घटनास्थल पर पहुंच गए और हालात का जायजा लिया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस बल भी मौके पर मौजूद है।