बिहार में अग्निपथ योजना के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन थमने के बाद रेल सेवा बहाल की जा रही है। पूर्व मध्य रेलवे ने राज्य के विभिन्न शहरों से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता समेत अन्य जगहों के लिए लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन मंगलवार से फिर से शुरू हो रहा है। बिहार संपर्क क्रांति, सत्याग्रह एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, जनहित एक्सप्रेस, सप्तक्रांति, अवध एक्सप्रेस, महाबोधि एक्सप्रेस जैसी दो दर्जन ट्रेनें शुरू हो गई हैं।