लंदन : अमेरिकी अभिनेत्री और गायिका अमांदा सेफ्राइड का कहना है कि वह ‘कदाचित’ ही फिल्मों में बेहतर कर पाती हैं और मंच पर अभिनय करने को वह ज्यादा मुश्किल मानती हैं।
मैरी क्लेयर मैगजीन की खबर के अनुसार, 29 वर्षीय ‘मीन गर्ल्स’ की अभिनेत्री बताती हैं कि उन्हें थियेटर में स्टेज पर काम करने में मुश्किल का सामना करना पड़ता है और यहां ‘आलस’ को छिपाना मुश्किल होता है।
वर्तमान में वह ब्रॉडवे शो ‘द् वे वी गेट बाई’ में अभिनय कर रही हैं।
सेफ्राइड ने बताया, ‘आप फिल्म में आलस्य को छुपा सकते हैं लेकिन मंच पर नही।’ अभिनेत्री बताती हैं कि थियेटर में काम करना बहुत मुश्किल काम है और इसमें बहुत समर्पण (त्याग) की जरूरत पड़ती है।
अपनी कमजोरियों को न छिपाते हुए सेफ्राइड ने कहा कि अपनी ओर से बेहतर करने की सोचती हैं लेकिन फिल्मों में वह अपना बेहतर नहीं दे पातीं।





