भोपाल   भोपाल में सावरकर सेतु पर शुक्रवार शाम कार में आग लग गई। कार से लपटें निकल रही थीं। इसी बीच गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का काफिला निकला। उन्होंने काफिला रुकवाकर जानकारी ली। पुलिस-प्रशासन और दमकल को कॉल कर आवश्यक निर्देश दिए। इस बीच स्थानीय लोगों ने बाल्टी से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की। कार मालिक का पता नहीं चल पाया है। वहीं, कार चालक की भी जानकारी जुटाई जा रही है। इसका वीडियो भी सामने आया है।