
भोपाल। शहर के सुरक्षित क्षेत्र ओर शयामला हिल्स थाना इलाके से थोडी दूरी पर स्थित मानस भवन के सामने तीन आदतल बदमाशों ने एक छात्र से मारपीट कर उसका मोबाइल छीन लिया। मामला दो दिन पहले रात करीब साढे ग्यारह बजे का है। पुलिस ने मामला दर्जकर आरोपियों को दबोच कर लूटा गया माल बरामद कर लिया है। जानकारी के अनुसार खिलचीपुर मे रहने वाले 21 वर्षीय कबीर पंथी पुत्र मोहन पंथी ने अपनी शिकायत मे पुलिस को बताया कि वो एनआरआई कॉलेज में इंजिनियरिंग की पढाई कर रहा है। बीती तीन अप्रेल को वो एक शादी अटैंड करने भोपाल आया था। रात करीब साढ़े 11 बजे वो मानस भवन के बाहर खड़ा था। उसी दौरान तीन बदमाश अनिकेत उर्फ चवन्नी, शुभम उर्फ चवन्नी और लेखराज उर्फ पिन्टू बाइक पर सवार होकर वहॉ आए, ओर उसे थप्पड मारने शुरु कर दिये। इसके बाद आरोपियो ने उसे धमकाते हुए उसका मोबाइल फोन अपने कब्जे मे लिया ओर फरार हो गए। हालांकि उस समय छात्र अपने रिश्तेदारों के साथ वापस गांव लौट गया था। बीते दिन उसने वापस आकर थाने मे शिकायत की। जॉच के दौरान पुलिस के हाथ आरोपियो के सुराग हाथ लगेजिसके आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें हिरासत मे ले लिया गया। पुलिस ने बताया कि तीनो बदमाश इलाके के आदतन अपराधी है, ओर लूट की वारदात मे शामिल अनिकेत के खिलाफ श्यामला हिल्स सहित अन्य थानों में करीब दस मामले पूर्व में दर्ज हैं।