भोपाल। शहर के नजदीक ग्रामीण थाना क्षेत्र मे महिला मजूदर के साथ ट्रैक्टर चालक द्वारा दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है। मजदूर महिला को आरोपी ने काम दिलाने का झांसा दिया ओर अपने साथ ले गया। रास्ते में सुनसान इलाके मे आरोपी ने महिला को जर्बदस्ती अपनी हवस का शिकार बना डाला। इस दौरान महिला की तबियत बिगड़ने पर आरोपी पीडिता को रास्ते मे ही छोड़कर भाग गया। घटना रातीबड़ थाना इलाके की है। थाना पुलिस के अनुसार ग्राम मेडोरी मे रहने वाली 45 वर्षीय महिला ने बताया कि वो मजदूरी करती है। ओर बीते कुछ दिनों से वह एक ट्रैक्टर की ट्रॉली भरने का काम कर रही थी। इस ट्रैक्टर का चालक रमेश पटेल है, जिसके साथ काम के चलते कई दिनो से आने जाने के कारण उसकी रमेश के पहचान हो गई थी। बीते दिनो उसकी तबियत खराब होने के कारण वो काम पर नही गई थी। दो दिन पहले रमेश पीडिता के घर आया ओर उससे बातचीत के बाद नई जगह काम दिलवाने का झांसा देते हुए ट्रॉली लेकर श्यामला हिल्स इलाके में काम के लिये चलना है। महिला ने तबियत पूरी तहर ठीक न होने की बात कहकर इंकार किया लेकिन रमेश दबाव डालकर उसे अपने साथ ले गया। आरोप है कि नीलबढ़ चौराहे के पास पहुंचने पर रमेश ने ट्रैक्टर को सड़क से उतारकर अंदर सुनसान जगह ले गया ओर वहॉ महिला को अपनी हवस का शिकार बना डाला। दु्ष्कर्म के दौरान महिला की तबियत बिगड़ गई जिसपर आरोपी रमेश उसे वहीं छोड़कर भाग गया। इसके बाद महिला ने अपनी बेटी को फोन लगाया। बेटी मौकै पर पहुचीं ओर मां को इलाज के लिये अस्पताल लेकर पहुंची। अस्पताल मे महिला द्वारा रेप की बात बताने पर बेटी मॉ को लेकर महिला थाने पहुंची ओर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ बलात्कार का मामला कायम कर उसकी धरपकड के प्रयास शुरू कर दिये है।