
भोपाल। शहर के पॉश ओर सुरक्षित इलाका माने जाने वाले एयरपोर्ट रोड पर गुलमोहर गार्डन के सामने बेखौफ बदमाशो ने पति के साथ बाईक पर जा रही महिला को अपना निशाना बनाते हुए उसके गले मे पहनी सोने की चैन लूट ली ओर फरार हो गये। थाना पुलिस पुलिस के अनुसार सीटीओ बैरागढ मे रहने वाली 35 वर्षीय रिंकी शर्मा पति सतीश शर्मा ने शिकायत करते हुए बताया कि उनके पति प्रायवेट स्कूल में टीचर हैं। बीती सुबह वो अपने पति के साथ बाइक पर नेहरू नगर में रहने वाले रिश्तेदार से मिलने जा रही थी, सुबह का समय होने के कारण सडक पर ट्रैफिक कम था। जैसै ही वो एयरपोर्ट रोड पर स्थित गुलमोहर गार्डन के पास पहुचीं तभी उनकी बाईक के पीछे की ओर से आये दो पहिया वाहन पर सवार दो युवक आये ओर पास आकर एक बदमाश ने उनके गले में पहनी सोने की चेन पर झपट्टा मार दिया। अचानक हुई इस घटना के बाद उन्होने तुरंत ही संभलते हुए शोर मचाया, लेकिन आरोपी तेज रफ्तार से वाहन दौड़ाते हुए मौके से भाग गये। हालांकि महिला के पति ने आरोपियों का काफी दूर तक पीछा किया लेकिर बदमाश उन्हे चकमा देकर निकल जाने मे कामयाब रहे। इसके बाद पति पत्नि ने घटना की सूचना पुलिस को दी। खबर मिलने पर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर लूटेरो की सुरागशी के प्रयास के साथ ही उनकी धरपकड की कोशिश भी की लेकिर उनका कोई सुराग हाथ नही लगा। सोने की चेन की कीमत 45 हजार रुपये बताई गई है। पुलिस ने अज्ञात बदमाशो के खिलाफ मामला दर्जकर उनकी सुरागशी के लिये घटना स्थल ओर बदमाशो के भागने के रास्ते के फुटेज खंगाल रही है।