
जयपुर । बचपन बचाओ आन्दोलन की सूचना पर पुलिस थाना झोटवाड़ा थानाधिकारी घनश्याम सिंह राठौड़ के निर्देशानुसार इन्द्राज सिंह उप निरीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित कर व बचपन बचाओ आन्दोलन के सहयोग से मकान नम्बर 120, रघुनाथपुरी, मदीना कॉलोनी, झोटवाड़ा से 2 नाबालिग बच्चों को गर्म लाख के चूड़ी कारखाने में गर्म आग की भट्टी पर काम करते हुए रेस्क्यू किया । एक बच्चा आठ महीनें से काम करता था जो खुशीनगर उत्तरप्रदेश का रहने वाला है और दूसरा बच्चा 2 माह से काम करता था । मालिक द्वारा दोनों बच्चों की मजदूरी 3000रुपये तय की थी ।
मौके से ही पुलिस द्वारा आरोपी मोहम्मद इरफान को गिरफ्तार किया गया । दोनों बच्चों की उम्र लगभग 15-16 वर्ष है । कारखाना मालिक द्वारा बच्चों के द्वारा काम सही नहीं करने पर डराया धमकाया और मारपीट की जाती थी । बच्चों को मकान से बाहर नहीं जाने दिया जाता था । बच्चों को मकान में बंधक बनाकर रखा जाता था ।