भोपाल | में कोरोना के पिछले एक हफ्ते से लगातार मरीज बढ़ रहे हैं। सोमवार को साढ़े चार हजार सैंपल की जांच में 15 मरीज मिले हैं। यह मरीज औचक तौर पर लिए सैंपल और फीवर क्लीनिकों में लिए गए सैंपल की जांच में मिले हैं। जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या अब 50 से ऊपर पहुंच गई है। रविवार को 47 मरीज थे। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सक्रिय मरीजों में कोई गंभीर नहीं है। इनमें करीब 10 मरीज ही अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। बाकी होम आइसोलेशन में हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को आई रिपोर्ट में कुल 23 मरीज मिले हैं। इनमें 15 भोपाल के और बाकी दूसरे जिलों के हैं। भोपाल के मरीजों के संपर्क में आए लोगों की भी पहचान की जा रही है। उनके भी सैंपल लिए जाएंगे। भोपाल में मरीज बढ़ने की बड़ी वजह लोगों की लापरवाही है। धरना, प्रदर्शन समेत भीड़ वाले कई आयोजन हो रहे हैं, लेकिन लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं। जिले मेें मरीजों की संख्या ज्यादा होने की दूसरी वजह यह है कि कोरोना से ज्यादा प्रभावित राज्यों से सीधी ट्रेनें भोपाल रही हैं। इन राज्यों से संक्रमित होकर मरीज भोपाल पहंुच रहे हैं। यही वजह है कि स्वास्थ्य विभाग ने स्टेशनों और बस्ा स्टैंड में आने वाले ज्यादा लोगों की जांच शुरू कर दी है।

कोरोना की शुरू से यह ट्रेंड रही है। मरीज बढ़ने के बाद घटते हैं। इसके बाद फिर बढ़ते हैं। इसकी वजह यह कि जब मरीज कम होने लगते हैं तो लोग लापरवाह हो जाते हैं। वह मास्क लगाना बंद कर देते हैं। हाथ सैनिटाइज नहीं करते। इस कारण मरीज बढ़ते हैं। कोरोना के व्यवहार को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है। बार-बार वायरस में म्यूटेशन देखने को मिल रहा है, इसलिए बचने के अलावा कोई विकल्प नहीं है