टीजर में दिख रहा है कि पूजा ट्रेन से उतरती हैं और प्रभाष बारिश में बाइक पर बैठकर उनका इंतजार करते हैं। इसके बाद दोनों बीच पर रोमांस करते नजर रहे हैं।

बाहुबली फेम प्रभास और अभिनेत्री पूजा हेगड़े की फिल्म राधे श्याम लंबे समय से चर्चा में है। हाल ही में फिल्म के रोमांटिक गाने 'आशिकी गई' का टीजर रिलीज हुआ है। गाने को अरिजित सिंह ने गाया है। टीजर में दिख रहा है कि पूजा ट्रेन से उतरती हैं और प्रभाष बारिश में बाइक पर बैठकर उनका इंतजार करते हैं।

इसके बाद दोनों बीच पर रोमांस करते नजर रहे हैं। गाने की सिर्फ एक ही लाइन सामने आई है कि 'हमें आशिकी गई....'फिल्म का पूरा गाना 1 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा। टी सीरीज के इस गाने की एक झलक को देखकर ही फैंस इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इसे अब तक चार लाख लोगों ने देख लिया है।

यह फिल्म 14 जनवरी को दुनिया भर में रिलीज होगी। ऐसे में फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म का दूसरा गानालव एंथेमका टीजर आज ही रिलीज होने वाला है, जिस वजह से फैंस काफी ज्यादा खुश हैं। इससे पहले इस गाने का पोस्टर सोशल मीडिया पर सामने गया है, जिसमें प्रभास और पूजा हेगड़े की केमिस्ट्री ने लोगों का दिल जीत लिया है। इस पोस्टर में दोनों एक-दूसरे की आंखों में खोए हुए हैं।

बीते दिनों यूवी क्रिएशंस ने ट्विटर परराधे श्यामके दूसरे रोमांटिक ट्रैक की जानकारी देते हुए नया पोस्टर शेयर किया है, जिसे चार फोटो की मदद से बनाया गया है। इस फोटो में देखा जा सकता है कि प्रभास और पूजा एक-दूसरे की आंखों में खोए हुए हैं। इस दौरान दोनों व्हाइट कलर के पर्दे में लिपटे हुए हैं और दोनों का यही रोमांटिक अंदाज फैंस को खूब पसंद रहा है।