रायपुर रायपुर के डीडी. नगर थाना क्षेत्र में जोगी बंगला के पास शाल में छिपाकर प्रतिबंधित नशीली दवा की गोलियां बेच रही महिला को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया। शाल में छिपाकर रखी नशीली दवा के 56 टैबलेट को पुलिस ने बरामद किया। डीडी नगर में जोगी बंगला के पास की रहने वाली महिला लक्ष्मी मानिकपुरी के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस के मुताबिक आरोपित महिला लक्ष्मी मानिकपुरी पालीथिन में नशीली दवा की गोलियों को शाल में छिपाकर रखी थी। जांच में दवाओं का कोई दस्तावेज नहीं देने से उसके खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध पंजीकृत किया है।