टेलीविजन के सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 15 में दर्शकों को एक के बाद एक धमाके देखने को मिल रहे हैं। शो अब धीरे- धीरे अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है। इसी बीच अब दर्शकों को शो में कई धमाकेदार ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में शो के मेकर्स ने शो को पहले से भी ज्यादा दिलचस्प और मनोरंजक बनाने के लिए घर में कुछ सदस्यों की वाइल्ड कार्ड एंट्री का फैसला किया था। इसके तहत शो में जल्द ही रश्मि देसाई, देवोलीना भट्टाचार्जी और बिग बॉस मराठी फेम अभिजीत बिचुकले एंट्री लेने वाले थे। हालांकि, अब इन तीनों में से एक सदस्य शो का हिस्सा नहीं बन पाएगा।

दरअसल, बिग बॉस के घर में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री से पहले ही अभिषेक बिचुकले की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव गई है। ऐसे में वह इस शो का हिस्सा बने बिना ही शो से बाहर हो गए हैं। अभिजीत बिग बॉस 15 के घर में जाने से पहले क्वारंटीन थे।

इसी दौरान क्वारंटीन रहते हुए जब अभिजीत का कोरोना टेस्ट हुआ तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। इसके बाद संक्रमित होने के चलते मेकर्स ने शो में उनकी एंट्री का अपना फैसला रद्द कर दिया। वहीं, अब वायरस की चपेट में आने के बाद अभिजीत कुछ दिनों तक डॉक्टर्स की निगरानी में ही रहेंगे।