शाहिद कपूर, मृणाल ठाकुर और पंकज कपूर की स्पोर्ट्स ड्रामा जर्सी पहले दिवाली पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन इसकी रिलीज पोस्टपोन कर दी गई थी। अब इसे नई डेट पर रिलीज किया जाना है। लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक गौतम तिन्ननुरी की यह फिल्म क्रिसमस 2021 पर थिएटर्स में आएगी। इसके पहले मंगलवार 23 नवंबर को ट्रेलर रिलीज किया जाएगा। शाहिद कपूर इवेंट के लिए अबूधाबी से मुंबई के लिए रवाना होंगे। फिल्म 31 दिसंबर को रिलीज होगी।