
पटियाला। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटाए जाने के बाद कांग्रेस पार्टी से नाता तोड़ लिया है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस छोड़ने के बाद अपनी नई पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस बना ली है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपना फेसबुक पेज पर 'पंजाब का कैप्टन' नया बनाया है। इस पेज पर कैप्टन द्वारा अपनी नई पोस्ट शेयर की गई है। इस पोस्ट में उन्होंने पटियाला हलके से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।
पोस्ट में कैप्टन ने लिखा कि मैं पटियाला से ही चुनाव लड़ूंगा। पटियाला 400 वर्षों से हमारे साथ है तथा मैं सिद्धू की खादिर उन्हें छोड़ने वाला नहीं हूं। पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 कौन कहां से और किस पार्टी से लड़ेगा, इसे लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। इस दौरान अगर बात पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की करें तो पटियाला से उन्होंने खुद ही चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। इस समय उनकी पत्नी परनीत कौर पटियाला से कांग्रेसी संसद मैंबर है।