
जयपुर । राज्य सरकार के अगले माह तीन साल पूरे होने वाले है इससे पहले भाजपा प्रदेशभर में आंदोलन तेज कर सरकार के खिलाफ माहौल बनाने में जुटी है। भाजपा 25 से 31 नवम्बर तक जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेगी जिसमें स्थानीय नेता विधायक, सांसद शामिल होंगे। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस सरकार की विफलताओं को उठाया जायेगा साथ ही किसानों को फसली उपज की एमएसपी पूरी नहीं दिए जाने, कानून व्यवस्था किसानों की संपूर्ण कर्जमाफी, बाजरें की एमएसपी पर खरीद बेरोजगारी भत्ता नई नौकरियों के अवसर नहीं देने पेट्रोल डीजल पर वैट और कम करने, बिजली की बढी दरोुं को कम करने सहित अन्य मुद्दो को उठायेगी भाजपा के प्रदेशाअध्यक्ष सतीश पूनियां ने आंदोलन के लिए जिलाअध्यक्षों को इसके निर्देश दिए है।