
जयपुर । पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय जयपुर में पुष्पांजलि अर्पित की गई मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इंदिरा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की इस मौके पर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, कांग्रेसी नेता समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। पीसीसी में मीडिया से रूबरू होते हुए हुए कृषि कानून वापसी पर मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि किसानों ने एक साल तक संघर्ष किया, तब जाकर आज संघर्ष की जीत हुई है. किसानों के आगे केंद्र सरकार को झुकना पड़ा. किसानों की भावना समझने में केंद्र सरकार विफल रही है।
गहलोत ने कहा कि तीनों काले कृषि कानूनों की वापसी की घोषणा लोकतंत्र की जीत एवं मोदी सरकार के अहंकार की हार है। यह पिछले एक साल से आंदोलनरत किसानों के धैर्य की जीत है। देश कभी नहीं भूल सकता कि मोदी सरकार की अदूरदर्शिता एवं अभिमान के कारण सैकड़ों किसानों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि आज प्रधानमंत्री को मजबूर होकर देश के सामने आना पड़ा किसानों के संघर्ष ने प्रधानमंत्री को कानून वापस लेने के लिए विवश किया. किसानों के संघर्ष के समय कांग्रेस हमेशा किसानों के साथ खड़ी रही. उन्होंने कहा कि आज फैसला यूपी चुनाव को देखते हुए लिया गया. बीजेपी ने चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है।मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि उप चुनावों में हुई हार से बीजेपी को फैसला लेना पड़ा. बीजेपी देश के सामने एक्सपोज हो चुकी है. कृषि कानूनों की वापसी की घोषणा लोकतंत्र की जीत है. ये सत्य और न्याय की जीत है. लोकतंत्र में किसी का घमंड नहीं चलता. सरकार के सामने क्रेडिबिलिटी का संकट आ गया है. सरकार पर किसानों को भरोसा नहीं है. आज देश की जांच एजेंसियों पर भारी दबाव है। मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि कोरोना को लेकर हम चिंतित है राजस्थान में कुछ संख्या बढ़ी है पीएम मोदी को पत्र लिखूंगा. तीसरी डोज बूस्टर को लेकर विचार करें, उपलब्ध कराए, जिससे हम मुकाबला कर सके. राजस्थान को तीसरी बूस्टर डोज नहीं मिली. स्कूल में छोटे बच्चों को लेकर हम भी चिंतित है।