भोपाल । मौसम का मिजाज हवा की गति के साथ बदलता है। एक बार फिर दक्षिण की हवाओं के साथ बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात का असर राजधानी सहित प्रदेश के कई क्षेत्रों के मौसम में नजर आया। शुक्रवार सुबह से आसमान बादलों से पटा रहा। इसके साथ ही ठंडी हवाओं की सरसराहट भी महसूस की गई।  नवंबर के तीसरे सप्ताह में मौसम में आए बदलाव ने मावठे के संकेत दे दिए हैं। गुरूवार को मंदसौर, धार और इंदौर के देपालपुर, बेटमा, मानपुर क्षेत्र में कुछ जगह तेज और मध्यम बारिश हुई। इसके बाद से रात में कई जगह हलकी बूंदाबांदी का दौर शुरू हुआ। मौसम में आए बदलाव के कारण ठंड की सरसराहट महसूस की जा रही है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आने वाले तीन से चार दिन तक बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात का असर भोपाल सहित पूरे प्रदेश में रहेगा। इसमें हलकी बारिश और बूंदाबांदी के आसार बने रहेंगे। तापमान की बात करें तो बादलों के कारण दिन का तापमान 29 और रात का 30 डिग्री यानी सामान्य बताया जा रहा है, पर आसपास के क्षेत्रों में बारिश और बूंदाबांदी के चलते ठंडी हवाओं का असर महसूस किया जा रहा है।
किसानों के चेहरे दमके
रबी सीजन में मावठे के आसार होने से किसानों के चेहरे पर उम्मीद जाग जाती है कि इस सीजन की बारिश भी फसलों के लिए एक पानी का काम एक साथ कर देती है। इससे उत्पादन बेहतर आता है।
बादल छंटते ही कोहरे का असर
इस मौसम में भी मावठे की सक्रियता रहती है। तीन-चार दिन में जब भी बादल छंटते हैं तो कोहरे की चादर प्रकृति को खुशनुमा बनाती है। जल्द ही इस प्रकार का नजारा अब भोपाल में देखने को मिलने वाला है।