भोपाल। राजधानी के भोपाल रेलवे स्टेशन पर खाली हो चुकी जोधपुर ट्रेन से इंजन को अलग करते समय इंजन का पहिया ट्रैक से उतर गया। गनीमत रही कि ट्रेन खाली होने के कारण कोई हताहत नहीं हुआ। रेलवे ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं हादसे के बाद करीब एक घंटे की मशक्कत कर इंजन को दोबारा पटरी पर लाया गया। जानकारी के अनुसार जोधपुर-भोपाल स्पेशल ट्रेन गुरुवार सुबह करीब 10 बजे भोपाल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-6 पर पहुंची। बीना एंड पर ट्रेन के खाली होने के बाद उसके इंजन को ट्रेन से अलग किया गया। इसी दौरान इंजन के अगले पहिए पटरी से नीचे उतर गये। बताया गया है कि इसके बाद सायरन बजाया गया जिससे वहॉ अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलने पर रेलवे की इमेरंजैसी टीम को बुलाया गया, ओर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद जैक की मदद से ट्रेन को दोबारा ट्रैक पर चढ़ा दिया गया। वही घटना की जानकारी मिलते ही डीआरएम ऑफिस से सभी विभागों के अधिकारी और एडीआरएम भी मौके पर पहुंच गए। रेलवे ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। अचानक हुए इस हादसे के कारण किसी भी ट्रेन के समय पर इसका असर नहीं पड़ा।
मामले की जॉच रेल्वे के चार विभाग मिलकर करेंगे। इसमे परिचालन विभाग, गैरिज एंड वैगन विभाग (जेएनडब्ल्यू), सिंग्लन एंड टेलीफोन डिपार्टमेंट विभाग (एसएनटी) और ऑपरेटिंग विभाग का एक संयुक्त नोट बनेगा। उसके बाद यह तय होगा। इसी से गलती किसकी है, यह होगा। रेल्वे अधिकारियो का कहना है कि इंजन का पहिया ट्रैक से उतर गया था, इसमे कोई जन-धन हानि नहीं हुई है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही हादसे के सही कारणों का पता चल पाएगा।
अलग करते समय जोधपुर ट्रैन के इंजन का पहिया पटरी से उतरा
आपके विचार
पाठको की राय