
गोरखपुर । उत्तर प्रदेश के लिए बड़ी तैयारी कर रही भाजपा उम्मीदवार तय करने के पहले हर क्षेत्र की व्यापक जानकारी हासिल कर रही है। पार्टी ने राज्य को छह क्षेत्रों में बांटा हुआ है और हर क्षेत्र के लिए अलग रणनीति तैयार की जा रही है। पार्टी की चुनाव प्रभारियों की टीम में हर सह प्रभारी के पास एक क्षेत्र की जिम्मेदारी है और वह वहां की पूरी रणनीति संभाल रहा है। भाजपा नेतृत्व अपनी संगठनात्मक तैयारियों के साथ विभिन्न एजेंसियों के आ रहे सर्वेक्षणों पर नजर रखे हुए है। इन सर्वेक्षणों को भी क्षेत्रवार तैयार किया जा रहा है, जो काफी महत्वपूर्ण हैं। हालांकि अभी तक सभी सर्वेक्षणों में भाजपा बढ़त पर है, लेकिन पार्टी कहीं कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है। सूत्रों के अनुसार भाजपा ने अपने सभी छह संगठनात्मक क्षेत्रों के लिए व्यापक रणनीति तैयार की है। इन क्षेत्रों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश, ब्रज, अवध, काशी, बुंदेलखंड व गोरखपुर क्षेत्र शामिल हैं। हर क्षेत्र के अपने सामाजिक और राजनीतिक समीकरण हैं और पार्टी इन को ध्यान में रखकर ही सारी तैयारी कर रही है। हर क्षेत्र के अंदर आने वाली हर विधानसभा क्षेत्र का व्यापक डेटा एकत्र किया जा रहा है और उसके विश्लेषण और विपक्षी दलों की रणनीति को ध्यान में रखते हुए भावी उम्मीदवार तय किए जाएंगे। यूपी के चुनावों को लेकर भाजपा नेतृत्व गुरुवार को दिल्ली में एक अहम संगठनात्मक बैठक करने जा रहा है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा ली जाने वाली इस बैठक में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, उत्तर प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, संगठन महामंत्री सुनील बंसल, संगठन प्रभारी राधा मोहन सिंह हिस्सा लेंगे। इसके पहले भी भाजपा नेतृत्व पिछले माह इन्हीं नेताओं संग दिल्ली में बैठक कर चुका है। चुनाव के पहले जो राजनीतिक समीकरण बने हैं और जो परिस्थितियां हैं, उनको ध्यान में रखकर के तैयारी की जा रही है। भाजपा ने राज्य में केंद्रीय चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान के साथ सात सह प्रभारियों की टीम उतारी है और हर प्रभारी को अपना एक क्षेत्र संभालना है। क्षेत्र में विभिन्न संगठनात्मक बैठकों के साथ तमाम जानकारी भी जुटा रहा है, जो उम्मीदवार चयन में महत्वपूर्ण साबित होगी।